कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों को हाइड्रोक्सीक्लोरीक्वीन देने का रास्ता साफ कर दिया है
जानकारी के मुताबिक भारत ने फैसला लेते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में हम अपने पड़ोसी देशों को जो हम पर निर्भर है व वह देश जो देश इस महामारी से बुरी तरह से प्रभावित हुऐ है भारत उन देशों को अंतर्राष्ट्रीय सहयोग व मानवता के नाते हाइड्रोक्सीक्लोरीक्वीन देगा,
जानकार बताते हैं इस महामारी से अमेरिका बुरी तरह प्रभावित देशों की श्रेणी में आता है यानी कि भारत अमेरिका को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन भेजेगा, क्योंकि वह तो सबसे बुरी तरह से प्रभावित है। जानकारी के मुताबिक सरकार ने कहा इससे भारत की घरेलू जरूरतों को पूरा करने पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।