कई महीनों से सरोजिनी नगर गोमती नगर व गोसाईगंज के सीमावर्ती क्षेत्र में दिख रहा तेंदुआ बृहस्पतिवार शाम 5:45 बजे गोसाईगंज के पुराना नूरपुर बेहटा के किसान पथ के पास खेतों में देखे जाने के बाद ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई, ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तत्काल प्रशासन को दी,प्रशासन ने 3 महीनों से घूम रहे तेंदुए की सूचना पर प्रशासन हरकत में आया वही दूसरी तरफ तेंदुए की सूचना के बाद ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर खेत की ओर निकल पड़े किसान के शोर से डरकर तेंदुआ किसान पथ के पास स्थित पाइप लाइन में घुस छिपकर बैठ गया, सीमावर्ती क्षेत्र होने के चलते घटनास्थल पर गोसाईगंज, सुशांत गोल्फ सिटी व चिनहट तीनों थानों की फोर्स पहुंच गई और बड़ी मुस्तैदी से रणनीति बना तेंदुए को पकड़ने की कोशिश करते रहे, डरा सहमा तेंदुआ पाइपलाइन में दुबक कर बैठ गया,
एक तरफ से पाइप के मुंह को ढक कर दूसरे मुंह पर अधिकारियों ने जाल लगाकर टॉर्च मार कंफर्म किया कि तेंदुआ पाइप लाइन में ही है दूसरी तरफ ग्रामीण लाठी-डंडे से लैस शोर मचाते रहे और तेंदुआ उसी पाइपलाइन में बैठा रहा फॉरेस्ट विभाग के अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने आला अधिकारियों को सूचित किया कि देर रात डॉ बृजेश सिंह की टीम की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाता रहा, बता दे यह वही स्थान है जहां 19 मार्च 2018 को एक पाइपलाइन में वन विभाग ने पहले भी एक तेंदुए को पकड़ा था, पूरे मामले में एसीपी मोहनलालगंज राजीव सिन्हा व जू के डायरेक्टर रवि कुमार सिंह की मौजूदगी में करीब 35 फुट लंबे पाइप के अंदर लोगों के शोर से दहशत में बैठे तेंदुए को जाल व पिजडा बिछाकर सुरक्षित पकड़े जाने की कवायद की जाती रही,
पूरी रात ऑपरेशन चलाने के बाद पुलिस टीम व वन विभाग की टीम ने बोरी और प्लाई की मदद से पाइप के एक सिरे को बंद करने के बाद धीरे-धीरे टोर्च की रोशनी मार-मार कर आखिरकार सुबह करीब 4:30 बजे सफलतापूर्वक तेंदुए को पकड़ लिया।