वाराणसी थाना कोतवाली प्र. नि.महेश पाण्ड्य अपने हमराहियों गाय घाट चौकी प्रभारी उप.नि. श्री मन नारायण ,इंटेलिजेंस उप.नि अश्वनी पांडेय अपने कार्य क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियो की चेकिंग व लॉक डाउन अनुपालन में चौराहे पर व्यस्त थे तभी उनको मुख़बिर से सूचना मिली कि विगत दिनों गाय घाट क्षेत्र में गोली चलाने वाले अपराधी जिन पर स्थानीय थाने में मु. स.0042/2020 धारा 307 504 506 120बी पंजीकृत है वो अपने साथियों के साथ बेर्जा कार से आ रहा है
विश्वसनीय सूचना के आधार पर राजघाट पुल से पहले बसंता महिला विद्यालय के पास गोवर्धन मंदिर जाने वाले मोड़ पर पर अन्य पुलिस बल उप.नि. प्रदीप यादव उप.नि. काईम अरुण प्रताप सिंह व उप .नि. क्राइम विश्व्नाथ प्रताप सिंह काईम के साथ घेरेबंदी की तभी सफेद रंग की ब्रेजा कार आते दिखाई दी उसे रोकने पर ड्राइवर के पास बैठा व्यक्ति उतर का भागने लगा जिसे पुलिस द्वारा पकड़ कर पूछताछ में अपना नाम राजू डॉक्टर उर्फ अनिल यादव पुत्र प्रकाश यादव निवासी आ11/9A11 A1 पाटन दरवाजा थाना आदमपुर व दूसरा व्यक्ति बबलू गोड़ उर्फ गोवर्धन पुत्र बृज कुमार निवासी j28/5आगा गंज थाना जैतपुरा बताया जिनकी तलाशी लेने पर एक तमंचा 312 बोर व दो ज़िंदा कारतूसोम को बरामद किया है।
अनिल यादव उर्फ डॉक्टर ने बताया कि सूरज कुण्ड निवासी बिरजू यादव उर्फ बिजू से पैसे को लेकर लेन देन से दुश्मनी चल रही थी जिसके कारण कई बार लड़ाई भी हो चुकी थी इसी बात से ऊब कर उसने अपने साथियों भईया लाल यादव,राजेश फूटे,गोपाल यादव ,रिंकू यादव के साथ मिलकर सिक्की पटेल,रवि जैसवाल व मुन्ना पंडित शूटर को एक लाख में तय कर गोली चलवाई जिसमे बिज्जू यादव बच गया।
वाराणसी से राजेश गुप्ता की रिपोर्ट