उत्तर प्रदेश में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है गाहे-बगाहे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर लगातार दबाव प्रहार किया जा रहा है उन्नाव जिले से लगातार कई मामले ऐसे आए जहां मीडिया कर्मियों की पिटाई या फिर प्रशासन द्वारा पत्रकारों से मारपीट के मामले में कार्रवाई तक नहीं हुई
ताजा मामला आईबीपी चौराहे का है एसपी विक्रांत के गानर पत्रकार को गंभीर रूप से पीटा जिससे उसका हाथ टूट गया बता दो पत्रकार की कसूर इतना था कि वह कवरेज करने गया था इसी दौरान गाड़ी रोक कर दूसरी पटरी से आए पत्रकार को पीटना शुरू कर दिया
जिससे वाह जख्मी हो गया पूरा मामला शुक्रवार दोपहर का है इस मामले मि खबर लिखने के बाद उन्नाव पुलिस ने बताया
(संक्षिप्त संक्षिप्त खबरें- क्रेडिट VK GUPTA VISHAL टि्वटर अकाउंट)
ताजा मामला आईबीपी चौराहे का है एसपी विक्रांत के गानर पत्रकार को गंभीर रूप से पीटा जिससे उसका हाथ टूट गया बता दो पत्रकार की कसूर इतना था कि वह कवरेज करने गया था इसी दौरान गाड़ी रोक कर दूसरी पटरी से आए पत्रकार को पीटना शुरू कर दिया
जिससे वाह जख्मी हो गया पूरा मामला शुक्रवार दोपहर का है इस मामले मि खबर लिखने के बाद उन्नाव पुलिस ने बताया
कि दोषी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर पूरे मामले की जांच मजिस्ट्रेट को सौंपी गई है।
मुरादाबाद- होटल मैनेजर पर ब्यूटी पार्लर संचालिका ने लगाया रेप का आरोप
उन्नाव-4 दबंगों ने युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या की
सीतापुर- दो पक्षों में विवाद चार लोग गंभीर रूप से जख्मी
सीतापुर में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया जिसमें में पत्थर चलने से लोग घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया दिल्ली के खैराबाद थाना इलाके के तुर्कपट्टी गांव में घटित घटना के मामले में सीतापुर पुलिस ने बताया उक्त मामले में मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई प्रचलित है,(संक्षिप्त संक्षिप्त खबरें- क्रेडिट VK GUPTA VISHAL टि्वटर अकाउंट)