Ticker

12/recent/ticker-posts

ओडिशा- बैंक की असंवेदनशीलता, पेंशन वेरिफिकेशन के लिए 100 साल की मां को खाट पर ले जाने को मजबूर हुई बेटी

चौकीएगा बिल्कुल नहीं कोरोना वायरस और चक्रवात तूफान अम्फान से जूझ रहे उड़ीसा राज्य के नुआपाड़ा जिले से आई ये तस्वीरें बैंक की असंवेदनशीलता को बयां करती है बेटी पेंशन वेरिफिकेशन के लिए अपनी 100 साल की मां को चारपाई पर लिटा कर इस तरह बैंक ले जा रही है। 
यह तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग नाराजगी जता रहे हैं वही मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी की विधायक राजू ढोलकिया ने सत्ताधारी बीजेडी कि सरकार पर एक्शन लेने एक्शन लेते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।

 सोशल मीडिया से लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी ट्वीट करते हुए कहा- ओड़िसा में 100 साल की मां को खाट पर घसीट बैंक ले जाने पर हुई बेटी मजबूर, क्योंकि बैंक के अफसर पेंशन के लिए वेरिफिकेशन पर अड़े रहे। यहीं कोई VIP होता तो पूरी बारात लेकर बैंक के यही अधिकारी घर पहुंच जाते। शर्मनाक!