Ticker

12/recent/ticker-posts

सियाचिन में तैनात सोनभद्र के जवान ने वीडियो वायरल कर मांगा इंसाफ, पुलिस परिजनों को कर रही परेशान, एसपी ने दिए जांच के आदेश,अनपरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है जवान

भारत चीन के बीच तनाव वाली सीमा सियाचिन पर तैनात भारत मां के सपूत सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र के रेनू सागर के रहने वाले सैनिक राधारमण राय ने वीडियो वायरल कर सोनभद्र पुलिस पर परिवार को प्रताड़ित करने व रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुई न्याय की गुहार लगाई है। 

(सियाचीन सीमा पर तैनात सैंनिक राधारमण राय)
आप जिस जवान को देख रहे हैं यह तस्वीर सोनभद्र के अनपारा थाना क्षेत्र के रेनू सागर गांव के रहने वाले जवान राधारमण राय की है जो इस समय (भारत चीन बॉर्डर) सियाचिन बॉर्डर पर तैनात हैं इन्होंने वीडियो वायरल कर अनपरा थाना के एक पुलिसकर्मी पर परिवार को प्रताड़ित करने व रिश्वतखोरी करने का आरोप लगाया है। बता दे जवान ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर भी अवगत कराया है कि उसने चोरी की एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जवान के आरोप के मुताबिक उसने एक चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी  जिस मामले में पुलिस उनके पिता व भाई को रात में छापेमारी कर परेशान करने के साथ ही उनसे पैसे की मांग करती है जवान ने बताया कि उनका परिवार सोनभद्र जिले के अनपरा थाना क्षेत्र के रेनू सागर मैं रहता है जवान ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व उनके  पिता ने घर बनवाना चाहा तो चौकी इंचार्ज ने उनसे ₹25000 मांगे, इस पर उनके पिताजी द्वारा एक सिपाही को ₹5000 भी दिए गये। लेकिन पुलिसकर्मी उसके बाद भी उनके परिजनों को लगातार परेशान करते रहे उन्होंने घर में तीन बार बिना कारण छापा मारकर परेशान करते हुए उनके पिता को थाने में ले जाकर 4 दिनों तक बिना कारण बंद रखा, जवान के मुताबिक उसकी मां कैंसर की मरीज है फिर भी वह अनपारा थाना में चक्कर लगाती रही, पुलिस किस प्रताड़ना से परेशान हो माता पिता ने रेनू सागर का घर छोड़ कर चले गए।


चोरी हुई पुलिस ने मामला दर्ज करने से किया इंकार, जब मामला दर्ज किया तो कार्रवाई के बजाय पुलिस ने परिजनों को प्रताड़ित करना शुरू


जवान के मुताबिक 28 अप्रैल को रेनू सागर स्थित उनके घर में चोरी हुई, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया उनके मुताबिक नहीं कर सकता और उनके बगल में रहने वाले एक शातिर किस्म के व्यक्ति जिसका पुलिस कर्मियों के साथ अच्छे संबंध है उनके मुताबिक जितनी भी इलाके में चोरियां होती हैं वह पुलिसकर्मियों को उनका हिस्सा देता है इस मामले में 5 मई तक पुलिस ने कोई f.i.r. नहीं लिखी तब एस पी आई जी डीजीपी से बात करने के बाद पूरे मामले में एफ आई आर दर्ज की गई, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई बल्कि पीड़ित सैनिक के माता पिता और भाई को परेशान कर फंसाने की कोशिश की जा रही है ने बताया कि उनके घर से उनके व उनके भाई के महत्वपूर्ण कार्यों के साथ रहने की भी चोरी हुई है लेकिन पुलिस पूरे मामले में कोई कार्यवाही ना कर उल्टे परिजनों को प्रताड़ित कर रही है वही किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए पीड़ित सैनिक ने बताया अगर इस बीच कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी परिजन की होगी क्योंकि उन्होंने पूरी समस्याओं से सभी अधिकारियों को पूरी तरीके से अवगत करवा दिया है। 

एसपी ने बताया- जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

 एसपी ने बताया कि दोषियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई होगी। पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जवान की वीडियो के साथ पूरे मामले के संबंध में शिकायत भी प्राप्त हुई है जिसकी जांच क्षेत्र अधिकारी पिपरी को सौंपी गई है जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।