उत्तर प्रदेश के सीतापुर में महिला से लूटपाट के बाद बाइक सवार तीन बदमाशों की ग्रामीण से भिड़ंत के बाद पुलिस को बदमाशों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड विजय उर्फ संजय व गुड्डू की निशानदेही पर मोहाली व थानगांव क्षेत्र में हुई लूटपाट की घटना का भी खुलासा किया है।
(गिरफ्त में तीनों लुटेरे)
(पूरे मामले को समझने के लिए प्रेस रिलीज पढ़े)
पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह 11:00 बजे अपने ससुराल से मम्मेरे भाई के साथ मायके जा रही महिला (पिन्की) से खीरी के पास बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया, महिला के शोर मचाने पर आसपास के खेत में काम कर रहे मजदूरों ने सौर सुन महिला को बचाने के लिए दौड़े तभी बदमाशों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी जिससे बचते हुए ग्रामीणों ने हिम्मत कर बदमाशों को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया इस घटना में कई ग्रामीण घायल हो गए जिनकी हालत बिल्कुल ठीक है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से आरोपियों को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में कोविड-19 की जांच के बाद जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।