वाराणसी में बेखौफ अपराधियों का कहर पत्रकार मयंक कश्यप के ऊपर टुट पड़ा काफी शिकायतों के बाद रोहनिया थाने की पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं जिससे दबंगों के हौसले बढ़ गए दबंगों ने गाली गलौज करते हुए पत्रकार मयंक कश्यप के घर पर धावा बोल जान लेवा हमला किया।
जिसमें परिवार के अन्य लोगों समेत मयंक कश्यप घायल हो गए। पत्रकारों को सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार या लखनऊ से कोई भी आदेश आए लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ऐसा नहीं दिखाई देता अपराधी कितने बेखौफ है चाहे जब इस पत्रकार पर हमला करते पुलिस कार्यवाही के नाम पर लीपापोती करने में जुट जाती है जिससे अपराधी बेखौफ हो कभी भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर 2017 से पत्रकारिता करते हुए टीवी डिजिटल और अखबार के माध्यमों से ख़बरें अब तक पहुंचाने के बाद अब यूट्यूब पर ( विशाल की रिपोर्ट) पर स्वतंत्र पत्रकारिता के साथ आपको देश-विदेश की महत्वपूर्ण मुद्दों की खबरें भी मिलती रहेगी।
भारत माता की जय... वंदे मातरम.... सत्यम शिवम सुंदरम