Ticker

12/recent/ticker-posts

यूपी कोरोना वायरस, 24 घंटे में 5130 नए संक्रमित 56 की मौत, राजधानी में बढ़ रहा बड़ी तेजी से संक्रमण

देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, दिन पर दिन कोरोनावायरस अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ता हुआ एक नया रिकॉर्ड बनाते जा रहा है| आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश में 5130 नए कोविड-19 संक्रमित मरीज आए| जबकि 56 मरीजों की जान चली गई है |

प्रदेश के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहन प्रसाद ने मंगलवार को प्रदेश के मुख्य गृह सचिव व सूचना अवनीश कुमार अवस्थी से बातचीत की| वहीं सरकार ने कोविड-19 से निपटने के लिए तैयारी को लेकर भी बातचीत की|

बता दे प्रदेश में कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है दिन पर दिन आंकड़े होते जा रहे हैं, ऊपर प्रदेश के अंदर संक्रमण किस तरह बढ़ रहा है उसकी सूची है यह आंकड़े विगत 24 घंटे के हैं |



राजधानी लखनऊ में बहुत तेजी से बढ़ रहा संक्रमण स्थिति हो रही बत्तर

राजधानी लखनऊ में कोविड-19 के चलते स्थिति बद से बदतर होती जा रही है विगत 24 घंटे में 831 नए संक्रमण आने के साथ ही संक्रमण शहर के साथ राजधानी के गांव को भी अपने आगोश में लेने पर आमादा है यह सबसे कठिन समय है, लखनऊ में 24 घंटे के अंदर 831 नए संक्रमित मरीज आए हैं जबकि 12 की जान चली गई, वहीं आज 413 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है| लखनऊ में 6743 एक्टिव मरीज है| जबकि 7317 मरीजों का अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ