Ticker

12/recent/ticker-posts

अयोध्या राष्ट्रीय राज्य पर जलभराव से जनता परेशान, गड्ढे पटवा निकासी की व्यवस्था की कर रही मांग

ये राष्ट्रीय राजमार्ग (लखनऊ से गोरखपुर) पर अयोध्या का नाजारा है, जहां हाइवे के नीचे से परिक्रमा मार्ग जो जनौरा से होकर जाता है, यहां हाइवे के नीचे जल भराव के कारण बीच सड़क पर इतना भयावह गड्डा बन गया है कि यहां से जो कोई गुजरता है वह इस गड्डे मे बिना उतरे बाहर नही निकल सकता, जिसकी वजह से बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। लगभग 45मिनट रुककर हमने वहा देखा कि जो भी गाड़ी यहां से निकली किसी का नम्बर प्लेट टूटा, किसी का बोनट, तो कोई फँस गया जिसे कोई ओर आकर निकाला रहा है, इतना ही नही देखते ही देखते एक बाइक सवार महिला जो बच्चे के साथ थी ,गड्डे मे गिर नजारा भायवह कैमरे मे कैद न कर पाने के कारण केवल लिख सकते हैं, अब आप ही बताइऐ ये विभाग की लापरवाही है या किसी ओर की ?

राष्ट्रीय राजमार्ग पर गड्ढा हो गया, जिसमें जलभराव से कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है अगर ऐसे में कोई दुर्घटना होगी तो उसका जिम्मेदार कौन होगा ?

आपको अवगत करा दे कि यहां हाइवे के किनारें नाला बना हुआ है, जिसकी सफाई न होने के कारण कई महीनों से यहां तक की गर्मी के दिनो मे भी यहां जलभराव की स्थिति बनी रहती है|
विभागीये अधिकारियों से निवेदन है कि जल्द से जल्द इसे ठीक करें अथवा मार्ग को बंद करवा दें, अन्यथा यहां कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिससे जान माल के नुकसान होगा इस घटना की जिम्मेदारी किसकी होगी ?पीडब्ल्यूडी विभाग देख कर भी जैसे आंखें मूंदे हुआ है समस्याएं लगातार बनी हुई है पथिक जान को हथेली पर रखकर रास्ते पर चलने को मजबूर है कभी भी कोई अनहोनी या बड़ी दुर्घटना होने पर उसकी जिम्मेदारी क्या पीडब्ल्यूडी यानी कि सड़क निर्माण विभाग लेगा ?

अयोध्या से समाजसेवी मंशूभाई
लीडर: मणिप्राण संगठन
सम्पर्क: 9795005126