Ticker

12/recent/ticker-posts

बाराबंकी से बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत की रिपोर्ट करोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 का कहर घटने का नाम नहीं ले रहा दिन पर दिन यह वायरस शहरों से निकलकर ग्रामीण गलियों से होते हुए प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर राजनेताओं तक पहुंच चुका है इस गंभीर स्थिति को देखते हुए हाई कोर्ट ने फटकार लगाते हुए तत्काल कठोर उपाय करने का सुझाव दिया है जिसको लेकर 28 तारीख को सरकार जवाब पेश करेगी।
उत्तर प्रदेश- लखनऊ के मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बाराबंकी से बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद उन्होंने टूट कर अवगत कराया। वही पिछले कुछ दिनों में अपने संपर्क में आए व्यक्तियों से अपील की कि वह अपनी जांच कराकर स्वयं को आइसोलेट कर ले।

बाराबंकी सांसद  की रिपोर्ट पॉजिटिव होने की खबर मिलते ही मोहनलालगंज से कोविड-19 पॉजिटिव बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किया।

उन्होंने लिखा कि बाराबंकी सांसद छोटे भाई को प्रेम सिंह रावत जी के बारे में पता चला है कि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट बिट्रोला पॉजिटिव आई है हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।