बौखलाए इमरान खान ने जारी किया नया विवादित नक्शा, भारतीय भू-भाग जम्मू कश्मीर लद्दाख जूनागढ़ को नक्शे में पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया है।पाकिस्तान का विवादित नक्शा
नेपाल के बाद अब पाकिस्तान ने एक विवादित नक्शा जारी कर भारत के कुछ क्षेत्रों पर अपना दावा ठोका है लेकिन भारत ने इसे बेतुका बताया है। पाकिस्तान नया विवादित नक्शा जारी किया है जिसमें पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के सियाचिन लद्दाख और गुजरात के जूनागढ़ को अपना हिस्सा बताया है आज यानी कि मंगलवार कैबिनेट बैठक के दौरान पाकिस्तानी संसद में यह नक्शा पारित किया गया है भारत की ओर इस नक्शे को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है। भारत की और प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया। यह बेतुका राजनीतिक कार्य है जो कि पूरी तरीके से राजनीति से प्रेरित है भारत द्वारा कहा गया इन हास्यास्पद दावों की ना तो कानूनी वैधता है और ना ही अंतरराष्ट्रीय विश्वसनीयता।
भारत- धारा 370 को समाप्त हुए कल यानी की 5 अगस्त को 1 साल पूरे होने वाले है इससे बौखलाएपाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तानी संसद में एक विवादित नया नक्शा जारी किया है।पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा यह नया नक्शा पाकिस्तान की जनता की उम्मीदों का प्रतिनिधि करता और पाकिस्तान की कश्मीर के लोगों के साथ सैद्धांतिक विचारधारा का समर्थन करता है वहीं पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने पिछले साल 5 अगस्त को भारत सरकार द्वारा कानूनी रियल नक्शे को नकारते हुए गैर कानूनी कदम उठाना बताया है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने कठपुतली मंत्रियों के साथ बयान जारी करते हुए (झूठे अवैधानिक) कहा नया नक्शा पाकिस्तान के स्कूल कॉलेज और सभी दफ्तरों में अधिकारिक नक्शा होगा।जिसे आज यानी मंगलवार को पाकिस्तानी कैबिनेट ने मंजूर किया है।