Ticker

12/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश 8 जिलों के 13 आईपीएस अफसर इधर से उधर

उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार व कानून व्यवस्था के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कानून व्यवस्था के सवाल पर लगातार मुख्यमंत्री ने समीक्षा कर कई अफसरों को इधर से उधर किया। इसी क्रम में गुरुवार देर रात प्रशासन द्वारा 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए इनमें उन्नाव, सिद्धार्थ नगर, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, रायबरेली, हमीरपुर, कानपुर देहात व हरदोई समेत 8 जिले के पुलिस कप्तान शामिल है। भ्रष्टाचार व कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त रुख के बाद 8 जिलों के 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। वही चर्चा है कि जैसे हालात इस समय नजर आ रहे हैं उसके चलते प्रदेश के लगभग हर जिले के पुलिस कप्तान इधर से उधर किए जा सकते हैं। बता दे गुरुवार देर रात पुलिस अधीक्षक ई डब्ल्यू लखनऊ को सुरेश राव, ए कुलकर्णी को उन्नाव जिला का पुलिस अधीक्षक, जबकि वही हरदोई जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार को पुलिस अधीक्षक 112 बनाकर लखनऊ भेजा गया। कानपुर के तेज तर्रार युवा पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स को पुलिस अधीक्षक हरदोई बनाया गया है। रायबरेली के पुलिस अधीक्षक को पुलिस उपायुक्त लखनऊ और हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार को रायबरेली का पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है। वही एसएसपी लखनऊ विनोद कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर पुलिस अधीक्षक उन्नाव रोहन को सेनानायक 4 वी वाहिनी पीएसी प्रयागराज सेनानायक 33 वी वाहिनी पीएसी लखनऊ के केशव कुमार चौधरी को पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक प्रयागराज गंगापार नरेंद्र कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक हमीरपुर इसी प्रकार सिद्धार्थ नगर के पुलिस अधीक्षक विजय ढोल को पुलिस अधीक्षक खीरी खीरी पुलिस अधीक्षक को सेनानायक ट्री वाहिनी पीएसी मुरादाबाद और पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्रा को पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ के पद पर तबादला कर नई तैनाती की गई है।

8 जिलों के 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादला संबंधित सूची देखे जिसे पढ़ समझ कर आप किसको कहा किस पद पर भेजा गया है बखूबी समझ सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ