Ticker

12/recent/ticker-posts

वाराणसी 11 वर्षों से शादी का झांसा दे शारीरिक शोषण कर रहा प्रेमी, परिजनों के दबाव में प्रेमिका को धोखा दे मुकरा,कई महीनों से इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही प्रेमिका को कब मिलेगा इंसाफ, सबूतों के साथ जानें पूरी खबर


वाराणसी- वैसे तो भोलेनाथ व ज्ञान की नगरी के नाम से विश्व भर में प्रसिद्ध इसीलिए दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी वाराणसी को संसदीय क्षेत्र के तौर पर चुनाव। तब लगा सभी हालात बदल जाएंगे, हालात में कुछ सुधार बेशक हुऐ। लेकिन बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारों के बीच आज भी बेटियां इंसाफ के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हो रही है या दूसरे लफ्जों में कहें तो उच्चाधिकारियों तक उनकी आवाज को पहुंचने नहीं दिया जा रहा है।

कई महीनों से न्याय के लिए दर-दर भटकती इसी वाराणसी के बड़ागांव की बेटी की कहानी उसके ट्यूट के जरिए बताएंगे, जो इस रूढ़िवादी समाज में शारीरिक शोषण के बाद मानसिक आर्थिक सामाजिक रूप से इसलिए प्रताड़ित की जा रही है। कि उसकी जाति-लड़के की जाति से अलग है। बता दें कि वाराणसी जिले के बडा़गांव क्षेत्र की रहने वाली नेहा जयसवाल उर्फ प्रिंसी ने बताया कि उसके घर से कुछ दूरी पर बेलवा पिंडरा बाबतपुर के रहने वाले अश्वनी सिंह उर्फ प्रिंस द्वारा (11 साल पहले) पसंद करने की बात करते हुए दोस्ती का प्रस्ताव रखा गया। जिसे उसने मान लिया।

जिसके बाद प्रिंस ने शादी का वादा करते हुए 100 से अधिक बार विरोध करने के बावजूद शारीरिक शोषण किया गया। पीड़िता प्रिंसी के मुताबिक शादी के झांसे में लेकर कथित प्रेमी द्वारा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए जाते रहे कई बार प्रेग्नेंट होने पर जबरन दवाई खिलाकर प्रेगनेंसी को हटवा दिया गया। कथित प्रेमी द्वारा अब शादी के बात से मुकरते हुए शादी करने की बात करने पर जान से मारने की धमकी गालियां प्राइवेट फोटो को वायरल करने की धमकी देते हुए प्रताड़ित किया जाने लगा पीड़िता ने बताया कि कथित प्रेमी का अपराधिक इतिहास है उसके ऊपर गैंगस्टर तक की कार्रवाई की गई। यही नहीं उसका पूरा परिवार अपराधी प्रवृत्ति का है। है न्र्यन्र


इस वजह से उसके जान मान का डर बना रहता है आरोपियों के पिता भाईयों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे प्रताड़ित किया। पूरे मामले की जानकारी जब उन्होंने प्रेमी के घर वालों को दी तो शादी के लिए राजी हो गए।

लड़के द्वारा बार-बार शादी करने का झांसा दिया जाता रहा। जिसके ऑडियो वीडियो साथ मौजूद है।

पीड़िता के मुताबिक आरोपियों का अपराधिक इतिहास है इनकी पहुंच ऊपर तक है वह सरेआम कहते हैं क्योंकि पहुंच ऊपर तक है तुम कुछ नहीं कर पाओगी। पूरे मामले में कई महीनों से पीड़िता इंसाफ के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है पीड़िता द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सबूतों के साथ आवाज बुलंद की गई, जिस पर पुलिस कार्रवाई का आश्वासन लगातार देती रही जमीनी स्तर पर पीड़िता की जान को लगातार खतरा बरकरार है

शादी का झांसा देते हुए प्रेमी द्वारा कई बार शादी की ऑन रिकॉर्ड बात की गई।

इसका लिखित समझौता भी किया गया।

प्रेमी द्वारा शादी के वादा का पत्र

कथित प्रेमी द्वारा शादी के वादा का पत्र
पत्र की हस्तलिखित सेकंड कॉपी

(पूरे मामले में पुलिस कार्रवाई समेत मामले को समझने के लिए पीड़िता के अकाउंट से मदद के लिए की गई पोस्ट, जवाब में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को पढ़कर समझने की कोशिश करिएगा।)

नोट-भारतीय कानून में रेप पीड़िता के नाम पता वीडियो को ब्लर करना आवश्यक है क्योंकि उससे पीड़िता की बदनामी ना हो यह मामला प्रेम के नाम पर झूठा झांसा देकर शारीरिक शोषण का है पीड़िता द्वारा बताया गया वह अभी उससे शादी करने के लिए तैयार है लेकिन परिजनों द्वारा उसकी जाति अलग होने की वजह से दबाव डालती हुई डराया धमकाया गया है जिसकी वजह से वह शादी से मुकर गया है, जब शादी का झांसा देकर संबंध बनाया था उसे जाति क्यों नहीं याद आई ? हमारा देश रूढ़िवादी विचारधारा से नहीं संविधान से चलता है संविधान में ऐसा कोई प्रावधान भी नहीं है। पीड़िता ने कहा वह ऐसी समाज के रूढ़िवादी विचारधारा से पीड़ित लड़की की आवाज बनेगी, उसका कोई कसूर नहीं है और उसकी फोटो और वीडियो को ब्लॉक ना किया जाए उसकी आवाज को जन-जन तक पहुंचाया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ