By vshindinews.com
कैंसर अब एक सामान्य रोग जैसा हो गया हर 10 भारतीयों में से एक को कैंसर की संभावना है कैंसर होने की कोई उम्र नहीं रह गई है हर उम्र के रोगियों में कैंसर देखा जाने लगा है कैंसर का सर्वोत्तम उपचार बचाओ है यानी मनीष अपने जीवन शैली में कुछ परिवर्तन करके 60% कैंसर के मामलों से बच सकता है। विश्व में कुल 2 करोड़ कैंसर मरीजों में हर साल 9000000 और व्यक्ति जुड़ते जाते हैं एक अनुमान के मुताबिक विश्व में प्रतिवर्ष 400,0000 लोगों की कैंसर के चलते मौत हो जाती है।
कैंसर क्या है ?
हमारा शरीर विभिन्न प्रकार की कोशिकाओं यानी सेल्स से बना होता है इन कोशिकाओं में हमेशा सामान्य प्रक्रिया की तरह विभाजन होता रहता है जिससे हमारे शरीर पर रोग प्रतिरोधक तंत्र नियंत्रण रख पाता है जब यही सेल्स यानी कोशिकाएं अनियंत्रित होकर असामान्य रूप से बढ़ने लगते हैं तब हमारे शरीर के विकास प्रणाली में बाधा उत्पन्न होने के साथ वैज्ञानिकों के मुताबिक डीएनए में असामान्य........ पूरी जानकारी के लिए कृपया यहां पर क्लिक करें ।
0 टिप्पणियाँ