उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के चलते 45 से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि सरकार ने 2 दिन यानी शनिवार तक के लिए सभी स्कूल कॉलेजों को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं लखनऊ के जिलाधिकारी ने बिना काम के लोगों को बाहर न निकलने के निर्देश जारी किए हैं।
उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश आफत बनकर जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर रही है। राजधानी लखनऊ से लेकर 2 दर्जन से अधिक जिले बुरी तरीके से प्रभावित कई स्थानों पर मकान दीवार पेड़ा बिजली के पोल गिरने से बिजली आपूर्ति ठप होने के साथ कहीं रास्ते बंद हुए हैं। अधिकतर जगहों पर जलभराव से स्थिति बद से बदतर होती जा रही है मूसलाधार बारिश की वजह से पिछले 24 घंटे में हुए हादसों में 45 से अधिक लोगों की मौत हो गई है यह संख्या बढ़ भी सकती है लखनऊ में जिलाधिकारी ने बिना जरूरत घर से ना निकलने के निर्देश जारी किए हैं। जबकि सरकार ने 2 दिन यानी शनिवार तक यूपी सरकार ने सभी स्कूल कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है।
0 टिप्पणियाँ