Ticker

12/recent/ticker-posts

दिल्ली पुलिस ने पाक समर्थित आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, देश के विभिन्न हिस्सों से छह आतंकी गिरफ्तार


दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने पाकिस्तान समर्पित एक आतंकवादी मंड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पाकिस्तान द्वारा ट्रेंड दो आतंकवादियों समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से कुल 6 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन को अंजाम देने में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र पुलिस ने योगदान देते हुए पाकिस्तान द्वारा ट्रेनिंग प्राप्त दो आतंकवादी ओसामा और जीशान की पहचान कर दिल्ली पुलिस के हवाले किया है।


उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक-


उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर धमाके की साजिश रचने वाले 06 आतंकवादियों को यूपी एटीएस की टीम ने दबोच कर स्पेशल सेल दिल्ली के अभियोग में वांछित आतंकवादियों को प्रयागराज रायबरेली लखनऊ से यूपी एटीएस ने पकड़कर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हवाले कर दिया है। यूपी एटीएस के मुताबिक इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस की जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश एटीएस को केन्द्रीय एजेंसी व स्पेशल सेल दिल्ली द्वारा आसूचना प्राप्त हुई कि 06 आतकी उत्तर प्रदेश के विभिन स्थानों पर विस्फोट करने की साजिश रच रहे है और जिसके लिए उन्होंने भरी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जमा कर रखी है जिसे वे लोग अलग – अलग स्थानों पर पहुचा कर विस्फोट करने की फिराक में हैं और यह लोग मु.अ.सं 243/21 धारा- 120 ( बी ) व 18/20 UA ( P ) अधिनयम , अन्र्तगत थाना – स्पेशल सेल , नई दिल्ली में वांछित भी हैं तथा आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने हेतु विदेशों से प्रशिक्षित है । इन आतंकियों की लोकेशन व एक्शन प्लान के बारे में कोई सटीक जानकारी प्राप्त न हो पाने के कारण UP ATS की टीमों द्वारा विगत एक सप्ताह से भी ज्यादा इन आतंकियों का ग्राउंड सर्विलांस कर विभिन्न माध्यमो से इन लोगो के सम्बन्ध में सटीक सूचना एकत्र की । इस दौरान यह जानकारी प्राप्त की हुई कि ये आतंकी उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर भीड़ – भाड़ वाली जगहों व महत्वपूर्ण स्थानों पर रुके और इनके पास बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री है जिससे ये आतंकी विस्फोट कर आम जन मानस में भय फैलाना चाहते हैं । इस सूचना को और अधिक विकसित करते हुए पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशन व अपर पुलिस पुलिस महानिदेशक – कानून – व्यवस्था के पर्यवेक्षण में पुलिस महानिरीक्षक एटीएस , उ.प्र . ने मौके पर मौजूद रहकर इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक सम्पादित किया । यूपी एटीएस व SPOT ( स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम ) के कमांडो की कई टीमे गठित की गयी व दिनांक 14.09.21 को बड़ी ही सावधानी सूचना पुष्ट होने के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित अन्य स्थानों पर एक साथ दबिश देकर इन आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया । इन आतंकियों की निशानदेही पर प्रयागराज से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री , असलहे और कारतूस भी बरामद कियेगए हैं । इस दौरान आम जन मानस की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बड़ी ही सावधानी से इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया जिससे बिना किसी अप्रिय घटना के इस ऑपरेशन को अंजाम दिउया जा सका । इन 06 आतंकियों में से 01 जीशान कमर पूर्व में पाकिस्तान जाकर प्रशिक्षण भी ले चुके है ।


पकडे गए सभी 06 आतंकियों को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु स्पेशल सेल दिल्ली के सुपुर्द किया गया । गिरफ्तार आतंकी : 1. मो 0 आमिर जावेद पुत्र मो 0 असलम जावेद निवासी – म.न . 283/64/6 प्रेमवती नगर , निकट तकिया मस्जिद गढ़ी कनौरा , कोतवाली आलमबाग , जनपद लखनऊ । 2- मूलचन्द्र उर्फ साजू उर्फ लाला पुत्र ओमप्रकाश श्रीवास्तव निवासी – ग्राम व पोस्ट अकोढ़िया थाना – ऊँचाहार , जनपद – रायबरेली । 3- मो 0 जमील उर्फ जमील खतरी पुत्र मो 0 साबिर शेख निवासी – ग्राम व पोस्ट अकोदिया थाना – ऊँचाहार , जनपद – रायबरेली । 4. मो 0 इम्तियाज उर्फ कल्लू पुत्र मो 0 मुमताज निवासी- ग्राम जलालपुर डिहवा लरु , थाना – महेशगंज , जनपद- प्रतापगढ़ । 5- जीशान कमर पुत्र कमरुजमा कमर निवासी सी 712 गुरू तेगबहादुर नगर , करेली प्रयागराज । 6- मो 0 ताहिर उर्फ मदनी पुत्र स्व 0 मो 0 अरशद निवासी ए -336 / 2 गुरू तेगबहादुर नगर , करेली प्रयागराज । —- UPATS

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ