पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ में फिर से एक बार गैंगवार की घटना सामने आई है जहां नंदू गैंग के अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने जेल में बंद मंजीत महल के सहयोगी 28 वर्षीय शिवांग की गोली मारकर निर्मम हत्या कर बदमाश फरार हो गए।
राजधानी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में दिनदहाड़े हुए गैंगवार के बाद राजधानी के पश्चिम दिल्ली स्थित नजाफगढ़ में फिर से गैंगवार की वारदात से दहशत फैल गई है बता दें नजफगढ़ में अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने जेल में बंद गैंगस्टर मंजीत महल के सहयोगी 28 वर्षीय शिवांग की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुंढे़ला खुर्द निवासी 28 वर्षीय शिवांग के शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है। मृतक ने शिवांग सोमवार की शाम नजफगढ़ से खैरा रोड पर कार से कहीं जा रहा था इसी बीच घात लगाकर स्विफ्ट गाड़ी से आए बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की ताबड़तोड़ प्रहार से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक स्विफ्ट गाड़ी से 2 से 3 लड़के आए थे गोली मारने वाले बदमाश नंदू गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं जबकि मृतक शिवांग मनजीत महल से ताल्लुक रखता था इस गैंगवार के बाद पुलिस की स्पेशल टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।
0 टिप्पणियाँ