उत्तर प्रदेश के नोएडा में छोटे 2 भाई 2 बहनों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली छात्रा का अपहरण कर बदमाश फरार, पीड़िता के परिजनों का आरोप पहले कार सवार बदमाशों ने छेड़खानी की फिर विरोध करने कार में डालकर ले गए।
उत्तर प्रदेश के नोएडा में गुरुवार सुबह 5 बजे के करीब अपने दो भाइयों दो बहन समेत मॉर्निंग वॉक पर निकली छात्राओं को बेखौफ बदमाशों ने सादुल्लापुर फाटक से सादोपुर दौड़ लगाने निकली छात्रा से कुछ बदमाशों ने दादरी स्थित बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के सादोपुर गांव के करीब छोटी बहन के साथ छेड़खानी करते हुए अगवा करने की कोशिश की, छोटी बहन को बचाने के लिए आई बड़ी बहन को बदमाश गाड़ी में डाल कर फरार हो गए। पूरी घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद स्थानी पुलिस के होश उड़ गए पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी लगाते हुए 5 टीमों का गठन कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
0 टिप्पणियाँ