Ticker

12/recent/ticker-posts

भवानीपुर उपचुनाव में ममता बनर्जी की 58832 वोटों से बंपर जीत

पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आने के साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री पद पर मंडरा रहा खतरा भी टल गया है ममता बनर्जी ने 58000 से अधिक मतों से भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल के खिलाफ जीत दर्ज की है।


ममता बनर्जी के चुनाव जीते ही राजधानी कोलकाता में मुख्यमंत्री आवास के बाहर टीएमसी समर्थकों ने जमकर जीत का इजहार करते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाकर जीत की बधाई दे रहे है। वहीं चुनाव आयोग ने ममता सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मतगणना के बाद कोई जीत का जश्न और जुलूस नहीं निकालने का आदेश दिया है।

बता दे पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को नंदीग्राम सीट से उनके पुराने सहयोगी शुभेंदु अधिकारी ने हरा दिया था। जिसके बाद ममता बनर्जी ने विधानसभा में प्रचंड बहुमत पाने के बाद मुख्यमंत्री तो बन गई थी। लेकिन उन्हें अपने पद पर बने रहने के लिए किसी भी सीट से विधानसभा उपचुनाव जितना था। भवानीपुर उपचुनाव 58832 वोटों से विधानसभा उपचुनाव जीतने के साथ ही ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री पद पर आया खतरा भी टाल गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ