Ticker

12/recent/ticker-posts

साइप्रस में मिला नया वैरीएंट डेल्टाक्रोन, इसमें डेल्टा जीनोम के भीतर ओमिक्रोन के सिग्नेचर मिले,डेल्टाक्रोन के 25 मामलों की पुष्टि - VS HINDI NEWS

साइप्रस में मिला नया वैरीएंट डेल्टाक्रोन, इसमें डेल्टा जीनोम के भीतर ओमिक्रोन के सिग्नेचर मिले,डेल्टाक्रोन के 25 मामलों की पुष्टि - VS HINDI NEWS



ओमिक्रोन वैरीएंट की तबाही से पूरी दुनिया बुरी तरीके से जूझ रही है इस बीच कोविड-19 वायरस का एक नया स्वरूप यानी वेरीएंट साइप्रस के वैज्ञानिकों ने खोज निकाला है शोधकर्ताओं के मुताबिक इसमें डेल्टा जीनोम के भीतर ओमिक्रोन के सिग्नेचर मिले यानी यह वैरीएंट डेल्टा और ओमीक्रोन वैरीएट से मिलकर बना है। दोनों का यह मिलाजुला वैरीएट कितना खतरनाक है यह एक शोध का विषय है भारत में दूसरी लहर के लिए डेल्टा वेरीएंट मुख्य रूप से जिम्मेदार था जिसकी वजह से ऑक्सीजन की कमी से लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा जाने की वजह से रिकॉर्ड तोड़ मौतें हुई थी। अस्पतालों में बेड कम पड़ गए तो शमशान में मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए जगह। डेल्टा वेरीएंट सबसे अधिक मौतों के लिए जिम्मेदार था तो ओमिक्रोन सबसे तेज संक्रमण के लिए अभी जाना जा रहा है अब इन दोनों का मिलाजुला स्वरूप कैसा होगा ? इस पर वैज्ञानिकों के शोध जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ