Ticker

12/recent/ticker-posts

पीओके में बड़ी कार्रवाई की आशंका से बौखलाए, इमरान खान की गीदड़ भभकी, हमारी फौज तैयार है, ईट का जवाब पत्थर से देगा पाकिस्तान

भारत के एक्शन से डरे आर्टिकल 370 को कमजोर और जम्मू कश्मीर व लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के फैसले से बौखलाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गीदड़ धमकी देते हुए कहा, अगर जंग हुई तो इसके लिए पूरी दुनिया जिम्मेदार होगी |
पाकिस्तान के स्वतंत्रा दिवस पर पीओके असेंबली को संबोधित करते हुए इमरान खान ने गीदड़ धमकी देते हुए कहा अगर भारत कुछ कार्रवाई करता है, तो ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा| कहा "हम तैयार हैं, पाक फौज तैयार है, पूरी कौम तैयार है, मुसलमान मौत से नहीं डरता  मुसलमान जब अपनी आजादी के लिए लड़ता है, तो अपने से बड़ी-बड़ी फौज को हरा चुकी है"
 वही (दबे स्वर में बालाकोट एयर स्ट्राइक को स्वीकार करते हुए) इमरान खान ने कहा कि भारत इस बार बालाकोट से भी ज्यादा खौफनाक कार्रवाई करने की तैयारी में है| वही इमरान खान ने कहा कश्मीर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रणनीतिक भूल की है, दरअसल भारत के आंतरिक मामले को लेकर पाकिस्तान पूरी दुनिया में रोना रो रहा है, जहां से उसे भारत के आंतरिक मामले में निराशा ही हाथ लग रही है, अब पाकिस्तान को (पाक अधिकृत कश्मीर) पीओके खोने का डर लगातार सता रहा है|, वहीं पाकिस्तान के  सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने कहा कि कश्मीर के लिए पाकिस्तानी सेना किसी भी हद तक जा सकती है |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ