नक्सलियों द्वारा रास्ते में लैंड माइंस बिछाने की आशंका के चलते बिहड़ जंगल, पहाड़ी के रास्तों से 12 किलोमीटर पैदल चल कर पोलिंग टीम पोलिंग बूथ पहुंची या पूरा इलाका झारखंड नक्सल प्रभावित बेल्ट में आता है इस लिए सुरक्षा कारणों से वाहनों की बजाय पैदल टीम पोलिंग तक गई और मतदान कराया
खूंटी संसदीय सीट की पालकोट प्रखंड स्थित डहूपानी स्कूल में 36 नंबर बूथ में पैरामिलिट्री फोर्स की सुरक्षा में मतदान हुआ पोलिंग बूथ की सुरक्षा जुमला थाना के एसआई के नेतृत्व में हो रही थी डहूपानी बूथ पर कुल 915 रजिस्टर मतदाता है जिनमें से पुरुष 458 व 457 महिला मतदाताओं की संख्या है
इस पोलिंग बूथ पर मतदान करना कठिन माना जाता है लेकिन प्रशासन की रणनीति के आगे नक्सलियों का खौफ का बेअसर रहा है पलकोट गाड़ी या पैदल पहुंचना बड़ा मुश्किल है.
गुमला झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शामिल है यहां नक्सलियों की काफी पेठ अभी भी है|
0 टिप्पणियाँ