तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं तीनों झारखंड की राजधानी रांची से उत्तर प्रदेश के सीमाओं के अंदर तस्करी
प्रत्येक खेप के बदले बदले ₹160000 मिलते थे जिसे 5 लोग बराबर की हिस्सेदारी में बैठते थे
तरबूज से भरे ट्रक को गोमती नगर पुलिस STF के द्वारा जाल बिछाकर महिला पॉलिटेक्निक के सामने से पकड़ा गया है
लखनऊ एसटीएफ और गोमती नगर पुलिस ने छापेमारी कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है जो तरबूज के ट्रक में अफीम लाने ले जाने का काम करते थे रस्ते में कई जगह पर चेकिंग हुई लेकिन पुलिस ट्रक में छिपी अफीम का पता नहीं लगा सकी पुलिस ने सर्विलेंस की मदद से अपराधी को धर दबोचा अपराधी माल रांची के जैकी वह मुकेश से लेकर बरेली उनके पास ले जा रहा था इन लोगों को एक चक्कर के भाड़े के रूप में ₹160000 दिए जाते थे 5 लोगों की हिस्सेदारी रहती थी तस्करों ने आगे खुलासा किया कि गिरोह के लोगों द्वारा इसका सेवन करा कर लोगों को लती बना संडे को अंजाम दिया जाता था पुलिस ने बताया तीनों आरोपी बरेली के रहने वाले हैं झारखंड से यूपी तक मादक पदार्थों पूर्ति करते
0 टिप्पणियाँ