Ticker

12/recent/ticker-posts

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 5 मतदान केंद्र पर ही होगा वीवीपैट पर्चियां का मिलान -SC


सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को स्पष्ट कर दिया है कि औचक मिलान का कार्य प्रत्येक विधानसभा  में से केवल 5 मतदान केंद्रों पर ही होगा | यानी कि देश के 10:35 लाख मतदान केंद्रों में से केवल 20600 केंद्रों पर ही वीवीपैट पर्चीओ के मिलन का कार्य होगा |
लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान पर्ची का वीवीपैट की पर्ची से मिलान होगा जो प्रत्येक विधानसभा सीट मे से 5 मतदान केंद्रों का लॉटरी पद्धत से चुनाव होने के बाद किया जाएगा | 23 मई दिन गुरुवार को लोकसभा चुनाव में पड़े मतों की गणना की जाएगी

भारत में 4120 विधानसभा सीटें हैं जिनमें प्रत्येक विधानसभा की 5 सीटों पर मिलान किया जाएगा
इस तरह कुल (4120*5)=20600 मतदान केंद्रों पर औचक मिलन किया जाएगा |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ