बाराबंकी शादी समारोह में दूषित खाना खाने से 50 से अधिक बीमार जिनमें से 16 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रिफर किया गयाl सभी लोगों ने शादी समारोह में खाना खाया जिसके बाद उनको उल्टी और दस्त आने लगी बड़ी संख्या में लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत से सीएमओ एसपी हरकत में आए और डॉक्टरों की टीम ने गांव पहुंचकर सब का इलाज शुरू कर दिया l चिकित्सा अधिकारी ने बताया सबको फूड प्वाइजनिंग की शिकायत थीl सभी की स्थिति खतरे से बाहर हैl पूरा मामला देवा के मुर्तज नगर के बारात समारोह का है।
0 टिप्पणियाँ