गुड़गांव पुलिस ने हाई प्रोफाइल सुशांत लोक 3 मे काफी समय से चल रहे सेक्स रॉकेट का भंडाफोड़ किया है| पुलिस ने शिकायत के आधार पर सुशांत लोक 3 की कोठी नंबर 160 ए पर टीम के साथ छापेमारी कर मौके से दो दर्जन युवक-युवतीयो को पकड़ा है| पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के सामने पेश किया| जहां कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है|
पुलिस सेक्स रैकेट संचालक राजीव यादव, गुरमीत और हरीश की तलाश में जुटी है| पुलिस ने कहा उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा| वहीं पुलिस ने बताया राजीव यादव नाम का शख्स कोठी को किराए पर लेकर हरीश और गुरमीत के साथ मिलकर दिल्ली से लड़कियां लाकर फोन के माध्यम से सेक्स रैकेट का संचालन करता था| पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच करने में जुटी है|