Ticker

12/recent/ticker-posts

तेज रफ्तार आर्टिका गंगा नहर में गिरी, गंगा नहाने जा रहे 6 लोगों की मौत


मेरठ गंगानगर में अनियंत्रित अर्टिका कार गिरने से एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत  6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई हैl घायल आशा गुप्ता और शालिनी(21) को रोहतक एसएससी में भर्ती कराया गया है|  वहीं सोनी (19), देवी गुप्ता(32) को हादसे में हल्की चोटें आई हैं l सूत्रों के अनुसार देवरिया से हरिद्वार गंगा स्नान के लिए निकला परिवार सुबह करीब 5:00 बजे मेरठ जिले के जाटपुरा गांव के पास आर्टिका गाड़ी अनियंत्रित होने से गंगा नहर में जा गिरा| आसपास के ग्रामीणों ने गाड़ी में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला मौके पर ही 3 बच्चों समेत  5 लोगों दम तोड़ चुके थे| मेरठ पुलिस ने दुर्घटना में शिकार देवरिया के (पिंडी गांव) निवासी परिवार वालों को सूचित कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है| परिवार गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहा था|