उत्तर प्रदेश के अमेठी में शनिवार देर रात नवनिर्वाचित सांसद स्मृति ईरानी के बेहद करीबी माने जाने वाले बरौलिया के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की अज्ञात बदमाशों ने गोली मार हत्या कर दी| गोलीकांड से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पुलिस की कई टीम जांच में जुटी| वही अपने करीबी की हत्या से आहट नवनिर्वाचित सांसद स्मृति ईरानी अमेठी के लिए रवाना| सुरेंद्र सिंह का इलाके में काफी प्रभाव था| जिसका चुनावी फायदा स्मृति ईरानी को मिला| सुरेंद्र घर के बाहर सो रहे थे| तभी रात 11:30 बजे अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया| आनन-फानन में उन्हें कोकिला अस्पताल ले जाया गया वहां से उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया| लखनऊ ले जाते समय उनकी रास्ते में ही मौत हो गई| वहीं सुरेंद्र के बेटे ने विजय जुलूस से खुन्नस खाए कुछ कांग्रेश के समर्थकों पर शक जाहिर किया हैl मामले में छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है|
0 टिप्पणियाँ