Ticker

12/recent/ticker-posts

केजीएमयू  8 छात्रों से रैगिंग,  13 सीनियर निलंबित

लखनऊ किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में 8 छात्रों के साथ रैगिंग का मामला सामने आया हैl  एक छात्र की मां ने बताया सभी छात्रों को हॉस्टल बुलाकर रात 10:00 बजे से सुबह 3:00 बजे तक रैगिंग की गई और प्रताड़ित वह मारपीट की गई। सभी पीड़ित छात्र एमबीबीए 2017 बैच  के हैl सभी आरोपी एमबीबीएस के छात्र हैं। जिनमें से दो आरोपी 2015 बैच के और 11 छात्र 2016 बैच के है। जिनके खिलाफ 8 छात्रों ने लिखित में रैगिंग की शिकायत चीप प्रॉक्टर से की हैl जांच टीम गठित करके सभी आरोपी छात्रों को हॉस्टल से निलंबित कर  परिसर में घुसने से रोका गया है।केजीएमयू में रैगिंग का यह कोई पहला मामला नहीं है। केजीएमयू प्रशासन ने बताया अगर आरोप सही पाए गए तो आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ