सातवें यानी आखिरी चरण में चंडीगढ़ समेत 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है।
कहां कितनी सीटों पर हो रहा मतदान
इस आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीट, बंगाल की 9, बिहार की 8, मध्य प्रदेश की 8, पंजाब की 13, झारखंड की 3, हिमाचल प्रदेश की 4 और चंडीगढ़ की एक सीट पर मतदान जारी है।
कहां कितनी सीटों पर होगा मतदान
उत्तर प्रदेश की 13- वाराणसी, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, रावटसगंज, महाराजगंज, घोसी, बांसगांव, सलेमपुर और बलिया
पश्चिम बंगाल की 9 - उत्तरी कोलकाता, दक्षिण कोलकाता, दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, डायमंड, मथुरापूर, हार्बर, जाधवपुर
बिहार की 8- पटना, पाटलिपुत्र, बक्सर, सासाराम, जहानाबाद, कराकट, पटना साहिब और नालंदा
मध्य प्रदेश की 8-खंडवा,देवास, उज्जैन, मंदसौर, खरगोन, धार और रतलाम
पंजाब की 13- लुधियाना, अमृतसर, होशियारपुर, गुरदासपुर, जालंधर, आनंदपुर साहिब, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, पटियाला, खंडूर साहिब और संगरूर
झारखंड की 3-राज महल, गोंड्डा, और दुमका
हिमाचल प्रदेश की 4-हमीरपुर, शिमला, कांगड़ा और मंडी
साथ में एक केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी मतदान हो रहा है।
चुनाव परिणाम
23 मई दिन गुरुवार को को सभी सीटों के चुनाव परिणाम सामने आ जाएंगे। तब साफ होगा किसको कितनी सीटें मिलती है। और किसकी होगी दिल्ली में सरकार ।
0 टिप्पणियाँ