महाराष्ट्र ठाणे में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में 8 मजदूर में से तीन मजदूरों की मौत का मामला सामने आया है वहीं सीवरेज प्लांट में फंसे 5 मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है | ठाणे के ढोकली के प्राइस प्रेसिडेंसी लग्जरी इलाके में सीवेज प्लांट की सफाई करने 8 मजदूर गए थे| जिनमें से 3 मजदूरों की मौत हो गई है 5 को इलाज कराने के स्थान में भर्ती कराया गया सभी मजदूर मुंबई की मीरा रोड के रहने वाले हैं |
0 टिप्पणियाँ