Ticker

12/recent/ticker-posts

कुशीनगर में बोले प्रधानमंत्री पांच चरण में विरोधी चारों खाने चित

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा `पांच चरण के चुनाव हो चुके हैं| और विरोधी चारों खाने चित,बौखलाए हुए हैं |
आगे उन्होंने एसपी बीएसपी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा| यह बुआ बबुआ दोनों मिलकर जितने समय तक शासन किया| उनसे ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री रह कर आया हूं| लेकिन मैंने अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया| वंशवाद की बेल पकड़कर यह लोग इतना ऊपर चल गए हैं| जो गरीब को तुच्छ समझते हैं|

अलवर गैंगरेप केस को लेकर प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधा
बेटियों पर अत्याचार करने वाले राक्षसी प्रवृत्ति के लोगों को सजा देने के लिए आपके इस चौकीदार ने फांसी का प्रावधान किया है| कांग्रेस सरकार की नियति सही होती तो अलवर में जो हुआ उसे छुपाने दबाने में नहीं लगती|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ