Ticker

12/recent/ticker-posts

छठा चरण 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान जारी, बीजेपी के सामने गढ़ बचाने की चुनौती

लोकसभा चुनाव छठा चरण जिसमें  उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश बिहार झारखंड और दिल्ली की सभी सीटों पर मतदान हो रहा है| यहां पर  बीजेपी को अपना  गढ़ बचाने की चुनौती का सामना पड़ रहा है|
छठे चरण में जिन 59 सीटों पर मतदान हो रहा है उन सीटों पर 2014 चुनाव में बीजेपी ने 46 सीटों पर अपने सहयोगियों समेत जीत दर्ज की थी|

59 सीटों में से किन सीटों पर कितना रहा,  2014 बीजेपी का आंकड़ा,

उत्तर प्रदेश 14 में से 13 सीटें,
मध्य प्रदेश  8 में से 7 सीटें
दिल्ली  में 7 में से 7 सीटें,
बिहार  8 में से 8 सीटें,
झारखंड में 4 में से 4 सीटें,
हरियाणा  10 में से 7 सीटें,
बंगाल 8 में से 0 सीटें,
बिहार में 1 सीट पर सहयोगी लोजपा ने जीत दर्ज की थी| इस प्रकार 2014 में बीजेपी ने अपने सहयोगियों समेत समेत 59 में से 46 सीटों पर जीत दर्ज की थी|

2014 जैसी अनुकूल नहीं है परिस्थितियां

उत्तर प्रदेश चुनाव 2014 में बीएसपी और समाजवादी पार्टी के अलग-अलग  चुनाव लड़ने से बीजेपी को काफी फायदा हुआ था| लेकिन इस बार ऐसा नहीं है | इस बार एसपी बीएसपी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है| जिससे बीजेपी के सामने अपनी जमीन बचाने की चुनौती है| वहीं पश्चिम बंगाल मैं जमीन तलाश रही बीजेपी को दीदी से कड़ी टक्कर का सामना  करना पड़ रहा है| नोटबंदी जीएसटी रोजगार आदि मुद्दों पर विपक्ष बीजेपी को लगातार घेर रहा है|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ