मुंगेर हरपुर थाना क्षेत्र मे एक युवा प्रेमी जोड़ी को दबंगों ने खाम्भे से बांध-कर पिटाई की और प्रेमी का आधा सर और आधी मूंछ बनाकर मुंह पर कालिख पोत दी| प्रेमी जोड़े अलग अलग जाति के है| उनका कसूर बस इतना था| कि वह करीब 2 वर्षों से एक दूसरे से प्रेम कर रहे हैं| धौरी गांव निवासी प्रेमी को खगरौन निवासी प्रेमीका के घरवालों ने फोन करके बुलाया जब प्रेमी मिलने पहुंचा तो उससे पवन यादव सोनी लाल यादव हरेंद्र यादव और ब्रह्मदेव यादव उन दोनों को बुरी तरह से पीटा जिससे दोनों घायल हो गए और प्रेमिका का हाथ टूट गया| उसके बाद उन लोगों ने उन दोनों को खंभे से बांधकर पूरी रात पीटा और सुबह गांव वालों के सामने अशोक ठाकुर ने आधा सिर आधा मूंछ बाल बनाकर गांव वालों ने मुंह पर कालिख पोत दी| घटना के बाद से दोनों गांव की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है|
0 टिप्पणियाँ