बाराबंकी पति पत्नी के बीच आपसी विवाद महिला ने 2 बच्चियों समेत मिट्टी का तेल डालकर आग लगाईl इस घटना में छोटी बेटी रिया(8) और महिला अंजूलता(40) की जिला अस्पताल में मौत हो गई वहीं बड़ी बेटी अंशिका(13) को लखनऊ रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गईl घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा गंभीर रूप से झुलसी बड़ी बेटी को लखनऊ में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई l सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का जायजा लिया इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है| पूरा मामला बाराबंकी की जहांगीराबाद क्षेत्र की गांव रसूलपुर किदवाई जहां पति पत्नी के बीच रविवार सुबह घरेलू विवाद हुआ था| इसके बाद प्रीति प्रदीप यादव अपने छोटे बेटे केशवराम के साथ जानवरों को दुहने के लिए चला गया| इसी बीच पत्नी ने अपनी दो बेटियों समेत खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली| आग लगने के बाद महिला और बच्चियां चीखते हुए खुद को बचाने के प्रयास में घर से बाहर भागे महिला और बच्चियों को आग की लपटों में घिरा देख लोगों ने बचाने का प्रयास किया बालिका आग से बचने के लिए पास के छप्पर में जा पहुंची जिससे छप्पर भी जलने लगा| ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को जिला अस्पताल ले गई| जहां डॉक्टर ने पत्नी और छोटी बेटी को मृत घोषित कर दिया और बड़ी बेटी को इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया जहां उसकी भी मौत हो गई|
वही मृत्यु से पहले बड़ी बेटी अंशिका ने पुलिस को दिए बयान में बताया की मम्मी पापा का झगड़ा हुआ था इसके बाद पापा छोटे भाई के साथ जानवरों को चारा देने के लिए खेत चले गए मम्मी ने अपने व रिया और मेरे ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी|
पत्नी का दोनों बच्चों की मौत के बाद पति सदमे में बेहोश हो गया पुलिस ने उसको नदी की निजी अस्पताल में भर्ती कराया है|
0 टिप्पणियाँ