बहराइच में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है| नवाबगंज निवासी एक 20 वर्षीय युवती को मंगलवार सुबह उसके प्रेमी ने अपनी फर्नीचर की दुकान के अंदर खींचा और दुष्कर्म करने की कोशिश की विरोध करने पर युवती को दुकान के अंदर बांध कर मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया l गंभीर रूप से झुलसी प्रेमिका और प्रेमी को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है| पीड़िता की बहन ने प्रेमी पर जिंदा जलाने, जान से मारने समेत तमाम धाराओं में केस दर्ज कराया है| ग्रामीणों के मुताबिक पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है इसमें युवक भी झुलस गया है|
विवाद का कारण
गंभीर रूप से 80% झुलसी जिला अस्पताल में भर्ती युवती ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया वह युवक से प्यार करती थी| उसे नजरअंदाज कर आरोपी ने दूसरी जगह रिश्ता तय कर लिया इसके चलते उसने युवक से दूरी बना ली, बोलना छोड़ दिया इसी के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया|
0 टिप्पणियाँ