लखनऊ बंद होगी डेढ़ सौ तेल सप्लाई यूनिट, लग सकती है लंबी लंबी कतारे
उत्तर प्रदेश की 4542 पेट्रोल पंप पर 2016 मॉडल की 1600 डीयू यूनिट से तेल की सप्लाई बंद की जाएगीl जिसमें राजधानी लखनऊ की डेढ़ सौ यूनिट भी शामिल है जिनकी सप्लाई बन्द की जाएगी . जिससे उपभोक्ताओं को तेल के संकट का सामना करना पड़ता है. अधिकारियों ने बताया है कि तेल की घंटोली को रोकने के लिए यह कदम उठाए गए हैं।
|
0 टिप्पणियाँ