बीजेपी ने बहुजन समाजवादी प्रमुख मायावती के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में चुनाव आयोग लखनऊ को पत्र लिखा है भाजपा का आरोप है कि मायावती ने लोकसभा चुनाव में सातवें चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए ट्वीट किया। मायावती ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए उन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया था
@Mayawati पहुंचे चुनाव आयोग
मायावती के ट्विटर से
पूर्वांचल के साथ यह वादाखिलाफी व विश्वासघात तब हुआ है जब पीएम व यूपी के सीएम इसी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। योगी को तो गोरखपुर ने ठुकरा दिया है तो क्या ऐसे में पीएम श्री मोदी की जीत से ज्यादा वाराणसी में उनकी हार ऐतिहासिक नहीं होगी? क्या वाराणसी 1977 का रायबरेली दोहराएगा?
https://twitter.com/Mayawati/status/1129611135487946752?s=20
0 टिप्पणियाँ