देवरिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हम ने हर तरह के कानून बनाकर हर भ्रष्टाचारियों का जीना मुश्किल कर दिया है| जनता ने महा मिलावट को नकारने की ठान ली है| ये लोग दिल्ली में सरकार बनाना चाहते हैं| ताकि उनको और उनके करीबियों को फिर से लूट करने का लाइसेंस मिल जाए| आगे पीएम ने जाति पूछने वालों पर निशाना साधते हुए कहा जो लोग मोदी की जाति जानना चाहते हैं| वह लोग सुन ले मोदी की एक ही जाति है--- वो गरीबी है| --गरीबी से ही निकल कर मैं यहां तक पहुंचा हूं| पीएम यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा 20 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं|
पीएम ने सपा बसपा पर निशाना साधते हुए कहा जो गली के गुंडों को नहीं संभाल सकते वो आतंकियों को क्या संभालेंगे|
0 टिप्पणियाँ