बिजनौर खेत में खजाना दुर्लभ सिक्के मिलने का मामला सामने आया| किसान खेत में जुताई कर रहा था उसी समय घड़ा हर से टकराया और सिक्के बिखार गये खेत मे काम करने वाले मजदूर ने गांव वालों को जानकारी दी| किसान ने सिक्कों को भूसे में छुपा दिया | पुलिस ने बुधवार को सिक्के बरामद जप्त कर कलेक्टर ऑफिस जमा करने के लिए भिजवा दिया| ग्रामीणों का कहना है कि यहां सिक्के सुल्ताना डाकू समय के होंगे | पूरा मामला बुलंदशहर के मोहनडवाला गांव का है|
0 टिप्पणियाँ