Ticker

12/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री ने कहा बौखलाहट में दीदी देश के संविधान का अपमान कर रही हैं |

पश्चिम बंगाल  के बांकुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा दीदी कितनी परेशान है इसका अंदाजा उनकी भाषा से लगाया जा सकता है अब वह मेरे लिए पत्थरों और थप्पडो की बात कर रही है | बौखलाहट में दीदी देश के संविधान का भी अपमान कर रही हैं।

पीएम मोदी ने आगे कहा दीदी ने पहले बंगाल को अपनी सत्ता के नशे में बर्बाद किया | अब और तबाह करने पर तुली है| दीदी अपने देश के प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार नहीं है| लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री मानने में उन्हें गौरव का अनुभव होता है | आगे प्रधानमंत्री ने दीदी पर हमला बोलते हुए कहा दीदी को उन काली भक्तों, सरस्वती भक्तो, दुर्गा भक्तों और राम भक्तों के गुस्से की चिंता करनी चाहिए | जिनकी पूजा भी डर डर कर करनी पड़ती है|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ