लोकसभा के सातवें यानी की आखरी चरण में यूपी की 13 सीटों पर 19 मई को वोटिंग होनी है| यह सभी सीटें पूर्वी यूपी (पूर्वांचल ) जिसकी जिम्मेदारी प्रियंका गांधी वाड्रा के कंधों पर है | पूर्वांचल जीतना प्रियंका गांधी के लिए किसी बड़े इंतिहान से कम नहीं है| पूर्वांचल की 13 सीटों पर कांग्रेश के पास खोने के लिए कुछ नहीं है| मोदी लहर पर सवार बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2014 में यहां की 13 में से 13 सीटों पर जीत दर्ज की थी| लेकिन इस बार 2014 वाली स्थिति नहीं है |क्योंकि उस समय सपा बसपा के अलग-अलग चुनाव लड़ने से बीजेपी को फायदा हुआ था| पूर्वोत्तर की अहमियत समझते हुए एसपी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी की अध्यक्ष मायावती पूर्वांचल में लगातार जनसभाएं कर रही हैं | वहीं बीजेपी भी चुनाव प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है| उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार पूर्वांचल में जनसभा को संबोधित कर माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं| वहीं कांग्रेस की तरफ से कोई बड़ा चेहरा अभी तक चुनाव प्रचार में नहीं उतरा है| यहां की कुछ सीटों पर कांग्रेस की अच्छी पकड़ है | पूर्वांचल की कमान काग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के कंधों पर है| वहीं कुछ कांग्रेसियों ने बातचीत में बताया की प्रियंका गांधी वाड्रा के हाथों में कमान आने से पूर्वांचल में कांग्रेस की जमीन पर थोड़ी और पकड़ बढ़ी है| लेकिन लगातार प्रचार ना करने से पकड़ ढीली हो रही है| जिसका खामियाजा आगामी चुनाव में भुगतना पड़ सकता है|
यूपी में कहां-कहां कहां होना है चुनाव
इस आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश की गोरखपुर, वाराणसी, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया,गाज़ीपुर, चंदौली, देवरिया,बांसगांव,घोसी, सलेमपुर, मिर्ज़ापुर और राबर्ट्सगंज की 13 सीटों पर 19 मई को मतदान होना है जिसका चुनाव प्रचार 17 मई को समाप्त होगा|
0 टिप्पणियाँ