Ticker

12/recent/ticker-posts

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान को छोड़,  बिम्सटेक एसईओ के सभी देशों को न्यौता|


"30 मई मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में, बिम्सटेक, एसईओ के सभी देशों को आमंत्रण, आतंकवाद पर तनाव के बीच पाकिस्तान को निमंत्रण नहीं"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बार फिर केंद्र में प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है| और 30 मई (गुरुवार) को शाम 7:00 बजे प्रधानमंत्री को केंद्रीय मंत्री  समेत राष्ट्रपति भवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी| इस बार स्थिति कमोबेश 2014 से अलग है| सरकार ने पड़ोसी देशों की प्रथम नीति के तहत उन्हें निमंत्रण भेजा है|  वहीं विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने बताया कि (एसईओ) शंघाई सहयोग संगठन के वर्तमान अध्यक्ष एवं किर्गिस्तान के राष्ट्रपति और मॉरीशस के प्रधानमंत्री को भी शपथ ग्रहण में निमंत्रण भेजा गया है|
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में  " बे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फॉर multi-sectoral टेक्निकल एंड इकोनामिक कोऑपरेशन यानी की बिम्सटेक के सभी नेता शामिल होंगे| वही सार्क (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) देशों के नेताओं को (पाकिस्तान को छोड़कर) न्योता भेजा गया है|  सार्क देशों में शामिल पाकिस्तान को शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्यौता( निमंत्रण) नहीं दिया गया है|
वहीं 2016 से सार्क के विकल्प के तौर पर भारत बिम्सटेक को  आगे बढ़ा रहा है| जहां शार्क में शामिल पाकिस्तान, मालदीप, अफगानिस्तान को छोड़कर भारत के अलावा श्रीलंका, म्यांमार, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल और थाईलैंड बिम्सटेक में  शामिल है|
2014 में नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान को न्योता दिया गया था| उस समय   पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर नवाज शरीफ समारोह में शामिल हुए थे|
                                     विशाल गुप्ता की रिपोर्ट