Ticker

12/recent/ticker-posts

भाई बहन की गंगा में डूबने से मौत

उन्नाव गंगा किनारे तरबूज खरबूजा की खेती करने वाले किसान  के दो बच्चों की डूबने से मौत का मामला गंगा घाट क्षेत्र के बसधना गांव का है| जिसमें  अंजलि (10)  और  दीपक (7 ) साल दोनों की मृत्यु हो गई |

ग्रामीणों के मुताबिक सर्वेश की पत्नी दो  छोटे बच्चे को लेकर दवा लेने गई थी| घर में मां ना होने पर सर्वेश बच्चों को लेकर खेत चला गया| वाह वो खेतो में काम करने लगा और इसी बीच दोनों भाई बहन खेलते खेलते गंगा में नहाने लगे लेकिन ज्यादा गहराई में जाने की वजह से डूबने लगे उन की चीखें सुनकर नदी के किनारे खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर नदी से बच्चों को बाहर निकाला| बच्चों को इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए लेकिन तब तक बच्चों ने दम तोड़ दिया|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ