जबरौली लखनऊ उन्नाव बॉर्डर चेकिंग के समय चोरी की पिक अप समेत तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है | पुलिस लखनऊ उन्नाव बॉर्डर के पास चेकिंग के समय देखा कि एक संदिग्ध पिकअप पीछे मुड़कर भागने लगी तभी पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर उसे पकड़ा लिया और कागजात की मांग की अभियुक्त कागज दिखाने में असमर्थ रहे और कागजात खो जाने की बात कही पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली उस समय गाड़ी से रजिस्ट्रेशन कार्ड मिला जिसमें गाड़ी नंबर यूपी 32 सीएन 4629 अंकित था लेकिन मौजूदा गाड़ी पर यूपी 33 सीएन 8639 अंकिता था पुलिस ने तीनों को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तब उन्होंने बताया साहब गाड़ी चोरी की है गिरफ्तार 3 अभियुक्त में दो मोइन s% मुनीर अहमद जबरैला मोहनलालगंज , अंकुर पाल S% फूलचंद हसनपुर खेवली ,लखनऊ तीसरा रितेश सोनी S%पप्पू सोनी अटरिया सीतापुर का है पुलिस ने धारा 379 आईपीसी, धारा 411/ 419 /420 /467/ 468 /471 लगा कर जेल भेज दिया है|
0 टिप्पणियाँ