दुनिया में ऐसे भी देश हैं जो आकार में दिल्ली के लाजपत नगर से भी छोटे हैं. सबसे छोटे 10 देश आराम से दिल्ली में समा सकते हैं.
सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है जो कि यूरोप में है। पृथ्वी पर सबसे छोटा, स्वतंत्र राज्य है, इसका क्षेत्रफल. 0.44 किलोमीटर है इसकी आबादी 1000 के लगभग है
सन् १९२९ में एक संधि के अनुसार इसे स्वतंत्र राज्य स्वीकार किया गया।
यहां की भाषा लैट्रिन इटालियन और मुद्रा यूरो है
0 टिप्पणियाँ