उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने एक लाख रुपए के इनामी बदमाश सतीश मिश्रा को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है| आरोपी सतीश मिश्रा पुलिस को तीन बार चकमा देकर भाग निकला था| आरोपी सतीश पर लूट हत्या गैंगस्टर सहित 30 से अधिक मुकदमे दर्ज है| आरोपी 5 वर्षों से नई दिल्ली के सेक्टर 23 द्वारिका में छिपकर किराए के मकान में नाम बदलकर रहे रहा था |
आरोपी पर 2009 में मड़ियावा (लखनऊ) के दाल व्यापारी अशोक अग्रवाल के अपहरण समेत कई गंभीर मामले दर्ज है| आरोपी फरवरी 2014 मड़ियावा के एक मुकदमे में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। जिस पर अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ ने 100000 रुपए का पुरस्कार घोषित किया था| पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी सतीश मिश्रा को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कहीं जाते समय दबोच लिया है|
0 टिप्पणियाँ