23 मई गुरुवार को पूरे देश में मतगणना होगी | मतगणना को लेकर लखनऊ की दोनों सीटों पर तैयारी पूरी कर ली गई है| लखनऊ के अंतर्गत 2 लोकसभा सीटे आती है | लखनऊ लोकसभा और मोहनलालगंज लोकसभा सीट दोनों पर लगभग 30 से अधिक राउंड तक वोटिंग चलने की उम्मीद है l गिनती को लेकर रमाबाई अंबेडकर मैदान के आस-पास सुरक्षा के इंतजाम की तैयारी पूरी कर ली गई है| वहीं मतदान अधिकारियों का कहना हैl लखनऊ का परिणाम मोहनलालगंज के परिणाम से पहले आयेगाl साथ ही मोहनलालगंज पर मलिहाबाद विधानसभा सीट से गिनती की शुरुआत होगीl
लखनऊ लोकसभा की दोनों सीटों का संक्षिप्त इतिहास
लखनऊ लोकसभा सीट का संक्षिप्त विवरण
लखनऊ लोकसभा सीट जिसके अंतर्गत 5 विधानसभा क्षेत्र आते हैंl जिसमें लखनऊ पूर्व,लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ मध्य, और लखनऊ कैंट सीटें आती हैl अगर बात करे लखनऊ लोकसभा सीट की तो यहां पर 1991 से अब तक बीजेपी का ही कब्जा है| यहां से 5 बार अटल बिहारी वाजपेई सांसद रहे लखनऊ अटल बिहारी बाजपेई की कर्मस्थली रही है| यही कारण हैl यह बीजेपी की सुरक्षित सीट रही है| लेकिन इस बार मुकाबला त्रिकोणीय है| शुरुआत से ही यह लोकसभा सीट सामान्य श्रेणी की रही है| राजनाथ सिंह 2014 से यहां के सांसद हैंl उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा जोशी को 2,72,749 वोटों के बड़े अंतर से हराया थाl
मोहनलालगंज लोकसभा सीट का संक्षिप्त विवरण
मोहनलालगंज 2014 की मोदी लहर को छोड़ देl तो 1998 से लगातार चार बार समाजवादी पार्टी का कब्ज़ा रहा हैl मोहनलालगंज सुरक्षित लोकसभा सीट किस रेडी में आती हैं। वर्तमान में यहां से भाजपा के कौशल किशोर सांसद हैं।
वर्तमान में चुनावी मुकाबला
बीजेपी के कौशल किशोर से गठबंधन(एसपी बीएसपी) उम्मीदवार सीएल वर्मा से और पूर्व बीएसपी के उम्मीदवार आर के चौधरी जो इस बार कांग्रेसी उम्मीदवार हैl के बीच त्रिकोणीय हैl लेकिन इस सीट पर गठबंधन का मजबूत वोट बैंक हैl
मोहनलालगंज सीटों का विवरण
मोहनलालगंज लोकसभा सीट में 5 विधानसभा क्षेत्र आते हैl जिसमें लखनऊ की 4 विधानसभा सीटें मोहनलालगंज-176, सरोजनी नगर-170, बख्शी का तालाब-169, मलिहाबाद-168, और सीतापुर जिले की सिधौली-152, विधान सभा सीट आती हैl
मोहनलालगंज लोकसभा सीट का संक्षिप्त इतिहास
लोकसभा चुनाव 2014 में बहुजन समाज पार्टी के आर के चौधरी को हराकर बीजेपी नेता कौशल किशोर मोहनलालगंज से सांसद चुने गए थेl वह अभी इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैंl
मोहनलालगंज क्षेत्र में पहले लोकसभा चुनाव 1962 में हुएl उस आम चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की गंगा देवी यहाँ की पहली सांसद बनी थीl
गंगा देवी लगातार तीन बार इस सीट से जीतींl लेकिन 1977 में उन्हें भारतीय लोक दल के राम लाल कुरील से करारी शिकस्त मिलीl
मोहनलालगंजां के कैलाशपति भारतीय लोक दल के रामलाल कुरील को हराकर मोहनलालगंज के तीसरे सांसद बनेl
1984 फिर कांग्रेस की जीत हुईl और जगन्नाथ प्रसाद यहां के सांसद बने यह कांग्रेस पार्टी की आखिरी जीत थीl इस लोकसभा सीट पर
1989 में जनता दल के सरजू प्रसाद ने यहां जीत दर्ज कीl
1991 में भारतीय जनता पार्टी के छोटे लाल ने जीत दर्ज की.
1996 मे बीजेपी की नेता पूर्णिमा वर्मा यहां की सांसद बनी.
1998 समाजवादी पार्टी की रीना चौधरी सांसद बनी.
1999 फिर समाजवादी पार्टी की रीना चौधरी सांसद बनी.
2004 समाजवादी पार्टी की जय प्रकाश और 2009 समाजवादी पार्टी की सुशीला सरोज बहुजन समाज पार्टी के जय प्रकाश को हरा कर सांसद बनीl
2009 और 2014 लोकसभा चुनाव का विश्लेषण
2009 लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और बीएसपी के बीच जीत का अंतर 76,595 वोटों का थाl और बीजेपी को 82435 वोट मिले थेl
लोकसभा चुनाव 2009
सुशीला सरोज (समाजवादी पार्टी) 2,56,367 जीती
जय प्रकाश (बहुजन समाज पार्टी) 1,79,772
आर के चौधरी (आरएसवीपी). 1,44,341
रंजन कुमार चौधरी (बीजेपी). 82,435
भारतीय आम चुनाव, 2014 : मोहनलालगंज
पार्टी उम्मीदवार वोट की संख्या ±%.
बी जे पी कौशल किशोर 4,55,274. 40.77%
बसपा आरके चौधरी 3,09,858 27.75%
सपा सुशीला सरोज 2,42,366 21.70%
कांग्रेस नरेंद्र गौतम 52,598 4.71%
एएपी सुनील गौतम 10,031 0.90%
नोटा इनमे से कोई भी नहीं 4708 0.42%
जीत का अंतर 1,45,416 13.02%
आम चुनाव 2014 सभी समीकरणों को दरकिनार कर बीजेपी के प्रत्याशी कौशल किशोर ने 145406 वोटो के अंदर से बीएसपी के आर के चौधरी को हराकर इस सीट पर अभी सांसद हैंl
0 टिप्पणियाँ