Ticker

12/recent/ticker-posts

सीतापुर में जहरीली शराब का कहर तीन की मौत, पांच की हालत गंभीर


 "उत्तर प्रदेश नहीं थम रहा जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला मंगलवार बाराबंकी में  22 की मौत  गुरुवार सीतापुर में तीन की मौत पांच की हालत गंभीर, 3 दिन में दो कांड 25 मौत प्रशासन पर ढेर सारे सवालिया निशान"

 

उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैl बाराबंकी के जख्म अभी भरे ही नहीं थे कि सीतापुर में जहरीली शराब  से 3 लोगों की मौत और 5 को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर मे भर्ती कराया गया हैl वही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महमूदाबाद के कोतवाल, फतेहपुर के चौकी प्रभारी समेत क्षेत्र के सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया हैl पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद दो व्यक्तियों को अवैध शराब के व्यापार करने के शक में गिरफ्तार किया है| मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है|

परिवारजनों ने बताया पैंतेपुर गांव के बाहर बिकने वाली कच्ची शराब को पीने के बाद सभी की हालत बिगड़ी और इसके कुछ समय बाद 3 लोगों की मौत हो गई |  जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है की कच्ची शराब पीने के बाद चंद शेखर को कम दिखने लगा, इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि अल्कोहल की वजह से चंद शेखर को कम दिख रहा होगा|

वहीं ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा  पुलिस मौत पर पर्दा डालने में जुटी है|  एसपी एलआर कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि महमूदाबाद कस्बे में हुई मौतों का कारण जहरीली शराब है जो कि बाराबंकी बॉर्डर पर मौजूद कन्हैया कुमार नामक शराब कारोबारी से खरीदी गई थी उन्होंने आगे कहा कि अबकरी और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से यह करोबार फलफूल  रहा था| हाल ही में पिछले मंगलवार को बाराबंकी में जहरीली शराब से 22 लोग की मौत हुई थी अभी 3 दिन भी नहीं बीते यह दूसरा वाक्य है| इससे सवालिया निशान उठते हैं कि प्रशासन ने बाराबंकी कांड से क्या सबक लिया ?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ